Safed Musli -सफेद मूसली शरीर की हर कमजोरी को करें दूर और अनेकों रोगों की एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी

सफेद मूसली शरीर की हर कमजोरी को करें दूर और अनेकों रोगों की एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी -

सफेद मुसली क्या है? What is safed musli

यह ऐसी शक्तिशाली जड़ी बूटी में से एक जड़ी बूटी है जिनका प्रयोग ज्यादातर सेक्स पावर बढ़ाने के लिए किया जाता है और मर्दाना कमजोरी को दूर करने में काफी ज्यादा मददगार है. इसके फायदे यहीं तक सीमित नहीं है इसके बाद भी यह है 20 से ज्यादा रोगों को दूर करने के लिए सक्षम है. इसकी जड़ी बूटी में कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन और अच्छा फाइबर मिलता है. यह सफेद कलर की होती है आमतौर पर मूसली दो प्रकार की होती हैं, सफेद मूसली ,काली मूसली..

सफेद मूसली वैसे तो बरसात के मौसम में जंगलों में अपने आप उग जाती है लेकिन इसकी डिमांड देखते हुए लोग अब इसकी खेती भी करने लगे हैं और अच्छी आमदनी का स्रोत बन चुका है. इसके बहुत सारे अशुद्धियां गुण के कारण बाजार में इसका पाउडर और कैप्सूल आने लगे हैं.
Safed musli ke fayde, safed musli khane k nuksan, सफेद मूसली किस काम आती है, सफेद मूसली का रेट,safed musli powde

सफेद मूसली (safed musli) में पाए जाने वाले पोस्टिक तत्व के बारे में जानते हैं-

 सफेद मूसली की जड़ें बहुत ही ज्यादा गुणकारी होती हैं और इसकी जड़ों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैलशियम, पोटैशियम मैग्निशियम और आदि पदार्थ पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर की हर कमजोरी दूर करने में काफी ज्यादा लाभदायक है

सफेद मूसली के हैरान कर देने वाले फायदे-(Benefits of Safed Musli )

आइए जानते हैं शरीर के लिए कैसे फायदेमंद है सफेद मूसली

 सेक्स पावर बढ़ाने के लिए-

सफेद मूसली यौन शक्ति बढ़ाने में मदद करती है यहां तक की काफी स्पोर्ट्समैन एथलीट और पहलवान इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल अपना स्टेमिना बढ़ाने के लिए करते हैं. जानवरों की शोध के द्वारा पता लगाया गया है इस सफेद मूसली में ऐसे गुण हैं जो हमारे सेक्स बाबर को बढ़ाने में काफी ज्यादा उपयोगी है. यह हमारे शरीर में सेक्स हार्मोन को बढ़ाता है जिससे हमारी कामना तेजी से बढ़ती है.

जो शक्ति बढ़ाने के लिए सफेद मूसली का पाउडर आधा चम्मच सुबह शाम आप पानी या दूध के साथ ले सकते हैं हो सके तो इसका प्रयोग ज्यादा सर्दियों में करना है.

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में मदद-

जिन लोगों में लिंग में तनाव क्या उत्तेजना की कमी होना रेक्टल डिस्फंक्शन की समस्या होती है .ऐसे लोग सफेद मूसली का प्रयोग बिना सोचे समझे कर सकते हैं. इरेक्टाइल डिस्फंक्शन ज्यादातर डिप्रेशन, टेंशन या फिर सेक्स की कमी के कारण होती है. डायबिटीज वाले मरीज को को भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की प्रॉब्लम ज्यादा आती है ऐसे लोगों के लिए सफेद मुसली खतरा कम करती है.

सफेद मुसली के कैप्सूल बाजार में से आसानी से मिल सकते हैं ऐसे में आप और जाना एक सुबह और शाम को दूध के साथ कैप्सूल का प्रयोग करें.

स्पर्म काउंट और क्वालिटी बढ़ाने के लिए-

जिन लोगों का वीर्य बिल्कुल पतला है जा फिर उनके स्पर्म में शुक्राणु बहुत कम है उन लोगों के लिए सफेद मूसली वरदान से कम नहीं है. क्योंकि सफेद मूसली का लगातार इस्तेमाल करने से आपके वीर्य में गाढ़ा बनाता है और शुक्राणु में बढ़ोतरी होती है जिससे आपकी मर्दाना ताकत वापस आ जाती है.

सपनदोष बीमारी दूर करें सफेद मूसली-

कई बार देखा गया है कि ज्यादातर लोगों का वीर्य अपने आप बाहर आ जाता है जाने की कई और रात को अपने आप डिस्चार्ज हो जाता है जिससे उनके शरीर में काफी ज्यादा कमजोरी आ जाती है. ऐसे रोग को दूर करने के लिए सफेद मूसली के पाउडर का सुबह और शाम को इस्तेमाल करें यह बीमारी 15 और 20 दिन में ही दूर हो जाएगी.

सफेद मूसली शीघ्रपतन रोकने में करें मदद-

आजकल के खाना पीने के कारण आदमी अपना सही ढंग से ख्याल नहीं कर पाता और कई लोगों को शीघ्रपतन की बीमारी होती है जिससे वह अंदर अंदर से शर्मिंदा होते हैं और जल्दी डॉक्टर को भी नहीं बताते, और उनका 1 मिनट से पहले ही शीघ्रपतन हो जाता है. इन लोगों को सफेद मुसली के कैप्सूल जा पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए.
सफेद मूसली के पाउडर का आधा चम्मच और अश्वगंधा के पाउडर का आधा चम्मच दोनों मिक्स कर कर सुबह-शाम दूध के साथ लेना चाहिए.

सफेद मूसली मूत्र संबंधी रोगों को करें दूर-

जिन लोगों के पेशाब में जलन महसूस होती है जा फिर पेशाब करते समय दर्द महसूस होता है उन लोगों के लिए सफेद मूसली काफी ज्यादा फायदेमंद है. और उन महिलाओं के लिए भी यह फायदेमंद है जिनको लिकोरिया की समस्या है जाने की सफेद पानी आता है वह सफेद मूसली का प्रयोग कर सकते हैं.


जोड़ों में दर्द के लिए आरामदायक-

जिन लोगों को घुटने, शोल्डर या कहीं भी जॉइंट पेन करता है वह सफेद मूसली का प्रयोग सर्दियों में कर सकते हैं ,उनके लिए काफी ज्यादा उपयोगी जड़ी बूटी है.

इसके अलावा यह कैंसर जैसी बीमारी में लड़ने में मदद करती है और आपकी इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करती है.

सफेद मूसली के नुकसान( Side effects of Safed musli)

वैसे तो इसके ज्यादा कोई दुष्ट प्रभाव नहीं है . फिर भी अगर कुछ ऐसे लक्षण दिखाई दे तो कुछ दिनों के लिए आप सफेद मूसली का इस्तेमाल करना बंद कर सकते हैं.

1. भूख में कमी आना
2. कफ में बढ़ोतरी
3. पाचन तंत्र पर प्रभाव
4. गर्भावस्था में इसको लेने नहीं चाहिए

सफेद मुसली खाने की विधि 
(How to take safed musli)

सफेद मूसली(safed musli) को कैसे खाना चाहिए इसके बारे में आपको पता होना चाहिए क्योंकि अधिकतर इसका इस्तेमाल करने से आपके शरीर में काफी ज्यादा बुरे प्रभाव पड़ सकते हैं.

सफेद मुसली के पाउडर को आपने एक से लेकर 4 ग्राम तक ही लेना है
और सफेद मुसली के कैप्सूल को आप सुबह शम एक-एक ले सकते हैं
और सफेद मूसली पाक के पाउडर का आप आधा आधा चम्मच सुबह-शाम दूध के साथ ले सकते हैं.

सफेद मूसली का रेट क्या है ?

सफेद मूसली का रेट 1 किलो का 2500 rs, से लेकर 4000 तक है. अगर भाई हम 100 ग्राम की बात करें तो 200 rs से लेकर 250rs मैं मिलती है.




Post a Comment

Previous Post Next Post