बरगद का पेड़ है धातु रोग का जबरदस्त इलाज|| धातु रोग को 30 दिन के अंदर करें खत्म

बरगद का पेड़ है धातु रोग का जबरदस्त इलाज 

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि धातु रोग होता क्या है? 

जब भी किसी पुरुष के मन में काम जा सेक्स की भावना बढ़ जाती है उन लोगों में ज्यादातर यह समस्या आती है .यह समस्या ज्यादा उन लोगों में आती है जिनकी शादी नहीं हुई है. इस अवस्था में व्यक्ति के लिंग से पानी के रंग के जैसी पतली लेस के रूप में वीर्य निकलने लगती है इसरो को धात गिरना कहते हैं.

आप इस का बड़ी आसानी से पता लगा सकते हो जब भी आप सुबह पेशाब करते हो तो पेशाब करने के बाद लास्ट में अगर आपके पतला सा चिपचिपा पानी से निकलता है तो समझ लीजिए आपको धात की बीमारी है.

बरगद का पेड़ है धातु रोग का जबरदस्त इलाज



धात रोग के लिए सबसे कारीगर घरेलू उपाय है बरगद का पेड़ -

बरगद के पेड़ का कैसे आपको प्रयोग करना जिससे आपका धात रोग बड़ी आसानी से दूर हो सकता है.

सबसे पहले आपको आस-पास बरगद का पेड़ ढूंढना होगा और फिर करना क्या है, आपको पंसारी की दुकान से 250gram पत्तासे ले आइए, अब बरगद के पेड़ के पास जाकर वहां  पत्ता तोड़कर या किसी नुकीली चीज से उससे दूध निकाल लीजिए और फिर दो पतासे लीजिए एक पतासे में 10 बूंदें बरगद के दूध की डालें, इसी प्रकार आप दूसरे पतासे में बरगद के दूध की 10 बूंदे डालें फिर उस दोनों पतासो को खा लीजिए, ऐसा आपको पूरा एक मंथ month करना है, इससे आपका धात रोग बिल्कुल खत्म हो जाएगा. क्योंकि बरगद के दूध में इतनी शक्ति होती है कि अब वह आपका वीर्य इतना गाना कर देता है कि आपका तरल पदार्थ जल्दी बाहर नहीं निकलता.

Ingredients per day medicine धात रोग के लिए-

2 पतासे

10 drops, बरगद के पेड़ का दूध 

एक मंथ सेवन कीजिए.. 


 धात रोग के कुछ और  इलाज--

1. एक गिलास पानी ले और अजमोद के लिए पत्तियां का रस निकालकर पानी में मिक्स कर कर घर जाना 15 दिन पीजिए धात रोग आपका बिल्कुल ठीक हो जाएगा.

2. एक कप पानी में थोड़ा सा गोंद कतीरा रात को डाल दे और सुबह उसको पीजिए पैसा आप एक महीना कीजिए मैं आपका धात रोग ल्कुल सही हो जाएगा.

3. रोजाना दही के तीन-चार कप का सेवन कीजिए यह धात रोग आपका धीरे-धीरे खत्म करने में काफी मदद करता है.

4. लौकी का जूस भी धातु रोग के लिए काफी ज्यादा उपयोगी है आपको करना क्या है एक लौकी का रोजाना जूस निकालकर सुबह खाली पेट पीजिए ऐसा आपको 20 दिन करना है आपको धातु रोग से बिल्कुल सेट करा मिल जाएगा.

5. रात को सोते समय अपने पैर ठंडे पानी से धो कर ही बिस्तर में सो जाइए. Thanx




Post a Comment

Previous Post Next Post