रसौत को घर पर रखे, इसमें इतने गुण और आयुर्वेदिक इलाज के लिए बहुत ही उपयोगी है

 रसौत क्या है?

रसौत एक अशुद्धियां जड़ी बूटी है , यह एक प्रकार की  झाडी लगती है और नेपाल की पहाड़ियों में ज्यादा पाई जाती है, यह दक्षिणी भारत के नीलगिरी पहाड़ों पर और श्रीलंका की कुछ जगहों पर भी पाया जा सकता है. जड़ी बूटी का काफी बीमारियों का इलाज करने के लिए मेडिसन के तौर पर यूज किया जाता है.

रसौत के फायदे -

यह आखों के लिए काफी फायदेमंद है जिन लोगों के आंखों के सामने धुंधलापन आ जाता है या फिर कुछ बाइट से तारे से दिखाई देते हैं, और चिता मोतिया होने के लक्षण स्टार्ट हो जाते हैं उनके लिए रिश्वत बहुत ही फायदेमंद है आपको करना क्या है

1.थोड़ी सी रसौत लेकर उतनी ही बराबर मात्रा में देसी घी लेकर उसको मिक्स कर लीजिए और मिक्स करने के बाद दोनों आंखों पर इसका लेप लगाकर रख लीजिए अब कम से कम आधा घंटा आपको लगा कर रखना है ऐसा आपको रोजाना रात को सोते समय करना है और इसका प्रयोग लगातार एक महीना करना है मैं यह तो नहीं कह सकता कि बिल्कुल आपका वाइट मोतिया दूर हो जाएगा लेकिन आपकी आंखों के काफी सारे रोग इससे दूर हो जाएंगे.

2. आंखों के नासूर को एकदम ठीक करने में रसौत काफी मददगार है, आपको करना क्या है बच्चे वाली मां के दूध को लेकर उसमें थोड़ा रसौत मिक्स कर कर आंखों मैं काजल की तरह लगाएं ऐसा आपको 2 हफ्ते करना है जिससे आपकी आंखों में जख्म और आंखों के नासूर बिल्कुल ठीक हो जाएंगे.

Rasont ke fayde, rasont ayurvedic dwa, rasont benefits in hindi


गले के रोगियों के लिए बड़ी असरदार है रसौत

आपको रोजाना 10 ग्राम रसौत मक्खन के साथ रोजाना सुबह और शाम को इसका सेवन कीजिए आपके गले की खराश और गले में होने वाला दर्द और फेफड़ों के लिए भी काफी ज्यादा फायदा करेगी.

बच्चे के गुदा पकने पर -

प्रशांत को पानी के साथ मिक्स कर बच्चे के गुदे  पर लगाएं इसे करने से बहुत ज्यादा लाभ होगा

मुंह के छालों के लिए रसौत को आपने मुंह मैं थोड़ी देर तक रखें ऐसा आपको 2 दिन करना है आपके मुंह के छाले दूर हो जाएंगे.

जिन लोगों के कान बहते हैं उनको करना क्या है थोड़ी सी रसौत लेकर उसमें घी और शहद मिला लीजिए और उसको कान्हा  में डालें ऐसा करने से आपका कान बहना बंद हो जाएगा.


बवासीर रोग को खत्म करने में रसौत काफी फायदेमंद-

 करना क्या है 7 ग्राम रसौत ले और 60 ग्राम अनार के पेड़़ का सिल्का ले और 60 ग्रााम छोटी हरड़ लेकर तीनोंं को अच्छी तरह सेे मिक्स करकेेेे इसका चूर्ण बना लीजिए आपको सुबह 5 ग्राम इस चूर्ण का हल्के गर्म पानी से  लगातार 20 दिन प्रयोग करें  आपका  खून गिरना बंद हो जाएगा . 

चोट लगने के बाद दर्द को आराम के लिए- रसौत उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिन लोगों केेे हाथ पैर की हड्डी टूटने के बाद प्लास्टटर कर लेते हैं और जब प्लास्टर उतारते हैं तो उनके बाद भी उस जगह पर हमेशा र्दद रहता है इस दर्द को ठीक करने के लिए आपने 10 ग्राम रसौत लेनी है और दो कपूर की टिक्की ले इसके बाद दोनोंं को एक गिलास देसी शराब में डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले और फिर हल्कीी रुई पर इसको लगा कर चोट वाली जगह पर मालिश करें ऐसा अगर आप  10 दिन करते हैं  तो आपका बहुत दर्द हमेशा के लिए दूर हो जाएगा . 

कहां पर मिलेगी यह रसौत

आपको यह किसी प्राणी अच्छे किराने की दुकान से अवश्य मिल सकती है और कम से कम आप 20 ग्राम ₹30 की ले सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post