फुंसी का प्राइवेट पार्ट में होना आइए जानते हैं इलाज ||


प्राइवेट पार्ट के आसपास खुजली होना और जलन महसूस होना औरतों में आम बात मानी जाती है. और वही अगर योनि के आसपास क्या उसके भीतर फुंसी हो जाए तो कभी-कभी यह बहुत दर्द करती है, हालांकि यह कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है लेकिन अगर आप इसे जल्दी से जल्दी ठीक करना चाहते हैं तो उसके बहुत सारे घरेलू उपाय हैं. उससे पहले जान लेते हैं के योनि मैं फुंसी कितने प्रकार से होती है.



प्राइवेट पार्ट  में फुंसी या गांठ कितने प्रकार से होती है? 

  • मुलेरियन सिस्ट्स :- इसमें फोड़ा फुंसी बहुत छोटे आकार का होता है यो योनि संक्रमण का आम प्रकार माना जाता है. यह योनि मास के आसपास भी हो सकती है जो हमें दिखाई बिल्कुल नहीं देती लेकिन हम महसूस कर सकते हैं और थोड़ा सा दर्द महसूस कर सकते हैं.
  • इक्लूजन सिस्ट्स :- यह योनि के निचले वाले हिस्से को प्रभाव करती है और यह बहुत ही छोटी होती है जिसे देखना मुश्किल होता है यह फुंसी बच्चे के जन्म के बाद चोट लगने के कारण होती है.
  • बाथोलिन ग्रंथि :- इसमें अलसर द्रव से भरा हुआ कारण, बाथोलिन ग्रंथियों पर बनता है, यह vaginal की ओपनिंग में दोनों तरफ होती है और बाथोलिन ग्रंथियों yoni मे चिकनापन बनाने का काम करती है.


योनि में फोड़े फुंसी होने का कारण-

  1. सबसे मुख्य लक्षण होता है बार-बार योनि के पास खुजली होना जिससे बैक्टीरिया का संक्रमण बढ़ने लगता है और वहां पर  फुंसी हो जाती है.
  2. कई बार महिलाएं पीरियड्स आने के बाद सफाई का इतना ध्यान नहीं देती तो उस कारण गांठ जा फुंसी हो सकती है. और यह समस्या ज्यादातर उन महिलाओं में आती है जिनकी स्किन बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होती है.
  3. जिन महिलाओं की नार्मल डिलीवरी होती है उस समय जब चीरा लगाते हैं और बाद में उसका ध्यान नहीं रख पाती
  4. कई बार यह सेक्स करने से भी हो सकती है क्योंकि मनुष्य के अंदर इससे ज्यादा बैक्टीरियस  संक्रमण होते हैं


योनि में फुंसी होने के घरेलू उपाय -

वैसे तो यह एक आम समस्या है जिसे ठीक करने के लिए कोई दवा नहीं लेनी चाहिए क्योंकि काफी महिलाओं के अंदर देखा गया है कि कुछ ही दिनों बाद यह फुंसी अपने आप हट जाती है. अगर कुछ दिनों के इंतजार करने के बाद यह गांठ और फूसी नहीं जाती आपको नीचे दिए गए उपाय जरूर अपनाने चाहिए.

अगर आप किसी डॉक्टर के पास जाते हो तो वह आपको एंटीबायोटिक दवाइयां देगा जिससे आपको आराम आ सकता है क्योंकि एंटीबायोटिक दवाइयां हमेशा जख्म सुखाने में मदद करती है.


तो चलिए मैं कुछ घरेलू उपाय भी आपको बताने वाला हूं.

  1. गरम पानी - जी हां महिलाओं को लगातार अपने प्राइवेट पार्ट पर गर्म पानी से स्नान करना चाहिए तो जय समस्या जल्द ही ठीक हो जाती है.
  2. Warm कंप्रेस करें - सबसे पहले कोई सॉफ्ट कपड़े के साथ उसको गर्म पानी में भिगोए और फिर वही सॉफ्ट कपड़ा अपने प्राइवेट पार्ट पर रखें यह आपको कम से कम 10 मिनट के लिए करना है अगर ऐसा पीएम दिन लगातार करोगे तो आपकी बिल्कुल जे समस्या दूर हो सकती है.
  3. पेट्रोलियम जेली लगाएं- जिस जगह पर गांठ जा फुंसी हो उस पर पेट्रोलियम जेल लगाएं यह आपके लिए बहुत ही मदद करेगी क्योंकि यह बैक्टीरिया संक्रमण होने से रोकेगी.
  4. ऑलिव ऑयल और गेंदे का फूल- दोनों में एंटी इनफॉर्मेटरी, एंटीसेप्टिक गुण होते हैं आपको करना क्या है कुछ आयल ले और उसमें गेंदे का फूल डुबोकर रात तक रख दिए जब सुबह गेंदे का फूल निकालेंगे तो उसमें जो दो-तीन बूंदे ऑलिव ऑयल की निकलेगी दिन में दो से लेकर 3 बार तक अपने प्राइवेट पार्ट एरिया में लगाना है.
  5. एप्पल साइडर विनेगर एक कप स्कोर एक गिलास पानी में मिक्स कर लीजिए फिर इसे 10 मिनट लगातार दिन में दो बार पिंपल वाली जगह पर अप्लाई करना है आपको बता दें कि इसमें एंटीफंगल एजेंट पाया जाता है जिससे आपका फोड़ा फुंसी जट से खत्म हो जाएगा.


Post a Comment

Previous Post Next Post