Amul Cow milk असली है या नहीं , इस दूध की पूरी जानकारी जानते हैं.

क्या अमूल cow मिल्क ( is Amul cow milk pure) असली है ?-

Amul cow milk अमूल कंपनी का प्रोडक्ट मिल्क प्रोडक्ट है, जिसे कंपनी हाइजेनिक(hygiene) मिल्क और pure दूध कहती है. और यह भारत देश में काफी एरिया में मार्केट के अंदर आसानी से मिल जाता है.

यह Pasteurized मिल्क FSSAI स्टैंडर्ड को meet करता हैं, इसीलिए अमूल कंपनी इसको असली दूध कहती है, और भी कई लोगों का मानना है कि इस दूध में कोई मिलावट नहीं है. और अमूल कंपनी का दावा है कि वह अमूल गाय के दूध को अलग कंटेनर में जमा करते हैं.

और जहां से भी लेकर आते हैं वहां से ही इनको सेपरेट कंटेनर में डाला जाता है.

अमूल Cow मिल्क सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा है क्योंकि  इसमें आपको रिच प्रोटीन और कर्म से डेट मिलता है.

Is Amul cow milk pure , amul cow milk price, amul cow milk nutrition value, amul cow milk for babies



Amul cow milk का Price कितना है-

अमूल कॉउ मिल्क का प्राइस अमूल की पैकिंग के हिसाब से होता है इसकी पैकिंग आधा लीटर में भी आती है और 1 लीटर में भी आती है और 2 लीटर में भी आती है यदि हम आधा लीटर दूध की बात करें तो उसका प्राइस आज से 3 साल पहले ₹21 था लेकिन आज आपको ₹23 का मिलेगा और वहीं पर 1 लीटर दूध आपको ₹44 का मिलेगा.

Amul Cow milk Nutrition वैल्यू के बारे में -

Amul cow milk fat - अमूल गाय दूध की फैट बहुत कम होती है जाने की इसकी fat 3.5℅ होती है और SNF 8.5 ℅ होती है.

अगर आप 200ml इस दूध की सर्विंग करते हैं तो आपको एनर्जी -62.3kcal , कार्बोहाइड्रेट - 4.7g , प्रोटीन 3 ग्राम, कैल्शियम 102mg , Fat 3.5 g एप्रोक्सीमेट वैल्यू मिलती है.

Amul cow milk क्या babies को दे सकते हैं -

जी हां आप अमूल कॉउ मिल्क 9 महीने से लेकर बड़े बच्चे को पिला सकते हैं. अगर आप चाहें तो छोटे बच्चों के लिए 0-6 महीने के बेबी को अमूल इन्फेंट्स स्प्रे (AMUL INFANT SPRAY) पिला सकते हैं.

Amul infant powder spray की पूरी जानकारी के लिए इस पर क्लिक करें.

amul cow milk shelf लाइव और स्टोरेज कंडीशन - 

अगर आप इसको 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान में रखेंगे तो यह दूध 2 दिन तक चल जाएगा जाने कि 48 घंटे तक यह बिलकुल सेफ रहेगा.

Amul Cow milk कहां-कहां Use कर सकते हैं-

आप इसको सीधा ऐसे ही पी सकते हैं

इसके साथ चाय और कॉफी भी बना सकते हैं

कोई स्वीट्स या खोया बना सकते है

 दही और घी निकाल सकते हैं 

बटर्मिल्क के लिए

अमूल कॉउ मिल्क गुजरात, उत्तर प्रदेश ,दिल्ली, महाराष्ट्र ,उत्तराखंड, पंजाब आदि में मार्केट है.



Post a Comment

Previous Post Next Post