Almond milk कैसे अप्लाई करें और इसे बनाने की विधि.

 बाजार में इतने हेयर  पर लगवाने के लिए इतने प्रोडक्ट आ चुके हैं ,लेकिन हम जल्दी से विश्वास किसी पर भी नहीं कर सकते क्योंकि ज्यादातर हेयर प्रोडक्ट में केमिकल मिक्स होते हैं. अगर आपके बाल अच्छी तरह से ग्रो नहीं कर पा रहे, रूखे से बेजान हो रहे हैं, सफेद होने लगे हैं, बालों में शाइनिंग नहीं आ रही तो आपके लिए  बदाम दूध का मास्क ( Almond milk mask) बनाकर सिर पर लगाएं. इसे घर पर बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. कैसे अप्लाई करना है आज हम आपको पूरी तरह से बताएंगे.

How to apply almond milk on hair, बदाम दूध मास्क कैसे अप्लाई करें, almond milk  mask बनाने की विधि, बदाम दूध बालों पर कैसे अप्लाई करें


बदाम मिल्क मास्क बनाने की रेसिपी -

How to make almond milk mask recipe at home-

इसके लिए आपको तीन चीजों की जरूरत है.

दूध, बदाम का तेल, अरंडी का तेल

यहां रखना अगर अरंडी का तेल नहीं मिलेगा तो कोई बात नहीं . 

50ml दूध ले

10ml  बदाम का तेल 

एक चम्मच अरंडी का तेल

अब इसे बनाने की विधि और बादाम मिल्क मास्क अप्लाई कैसे करें-

  1. अब एक कटोरी ले लीजिए, और उसमें 50ml दूध डाल दे और फिर एक चम्मच अरंडी का तेल और फिर 10ml बदाम का तेल तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए ध्यान रहे पानी बिल्कुल आपने मिक्स नहीं करना है अगर कम पड़ जाए बाद में तो थोड़ा सा पानी डाल सकते हो.
  2.  अब जो पेस्ट तैयार होगा इसको अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और कोई भी बालों की ऐसी जगह मत छोड़े.
  3. इसके बाद वालों की 5 मिनट के लिए मालिश करें और फिर कम से कम 20 मिनट अपने बालों को ऐसे ही रखें.
  4. इसके बाद आपने वालों को हल्की गर्म पानी के साथ अच्छी तरह से धो लीजिए प्यार है उसके बाद भी आपने शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है. पर फिर भी कोई शैंपू का इस्तेमाल करना है तो आप नेचुरल शैंपू यूज़ करें.
कितने दिन बदाम के दूध का मास्क (Almond milk mask)बालों पर लगाएं? 

इसे आपको हफ्ते में लगातार 4 दिन करना होगा और ऐसे ही आपको एक मंथ में आपको 16 दिन कम से कम इसको अप्लाई करना है जिससे आपके बालों में ग्रोथ भी देखने स्टार्ट हो जाएगी और आपके बालों का रूखापन और शाइनिंग भी आपके बालों में आने लगी.

असली बादाम का तेल कहां से लेकर आए-
आप चाहे तो बदाम का तेल खुद निकलवा सकते हैं नहीं तो आपको बदाम के तेल की पहचान होनी चाहिए क्योंकि बाजार में सस्ते से लेकर महंगा बदाम का तेल पड़ा है तो थोड़ा इस पर सर्च कर कर ओरिजिनल बदाम का तेल ही यूज करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post