अमूल गोल्ड दूध (Amul Gold milk) के बारे में कुछ जरूरी बातें

 अमूल टेस्ट ऑफ इंडिया सचमुच अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया ही लेकर आता है. बाजार में अमूल ब्रांड के अलग-अलग तरह के मिल्क प्रोडक्ट आते हैं जैसे कि Amul camel milk , Amul Cow milk , अमूल ताजा, Amul slim trim milk, Amul Shakti, Amul diamond, Amul chai maza और भी कई कैटेगरी के मिल्क प्रोडक्ट आते हैं. जिनमें से एक है अमूल गोल्ड मिल्क (amul gold milk) . आज मैं आपको अमूल गोल्ड मिल्क के बारे में काफी कुछ बताने वाला हूं.

Amul gold milk, अमूल गोल्ड दूध के बारे में कुछ, amul milk brands, amul milk types, amul gold milk life, amul gold milk fat, snf


अमूल गोल्ड मिल्क (AMUL GOLD MILK) -

अमूल गोल्ड मिल्क की पैकिंग 500ml ,1 लीटर ,180ml, 2 लीटर और 6 लीटर में आती है. और यह पैकिंग POLY. मैं होती है. यह मिल्क pesteurized होता है.

अमूल गोल्ड मिल्क का प्रोडक्ट की फैट 6.0℅ और S.N.F 9.0℅  होती है.

अमूल गोल्ड मिल्क की न्यूट्रिशन (Nutrition value) वैल्यू- 

Serving Size :- 200ml

Amount per :- 100gram

Energy :- 86.4 kcal ( कैलरी) 

टोटल फैट (total fat), g :- 6

टोटल कार्बोहाइड्रेट (total carbohydrate) , g - 5

 प्रोटीन , g  - 3.1

कैल्शियम - 108mg 

All value in aproximate value

Amul गोल्ड दूध की लाइफ अगर आप इस दूध को फ्रिज में 8 डिग्री सेल्सियस में रखते हैं तो 48 घंटे तक जाए बिल्कुल सही रहेगा.

अमूल गोल्ड मिल्क बहुत ज्यादा हाइजेनिक मिल्क होता है जो कि मार्केट में आपको बड़ी आसानी से मिल जायेगा.

अमूल गोल्ड मिल्क कहां-कहां मिलता है

आपको यह गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र,  उत्तर-प्रदेश,Rajasthan, मध्य प्रदेश ,पंजाब, वेस्ट बंगाल छत्तीसगढ़ ,उत्तराखंड, गुवाहाटी, जम्मू और गोवा मैं सप्लाई किया जाता है.

अमूल गोल्ड मिल्क को कहां-कहां  यूज कर सकते हैं-

  • चाय और कॉफी बनाने के लिए
  • सीधा दूध पीने के लिए
  • खोया KHOA बनाने के लिए
  • स्वीट्स बनाने के लिए
  • बटर्मिल्क और घी निकालने के लिए
  • दही बनाने के लिए

 


Post a Comment

Previous Post Next Post